Kali Charan Vs Mahatma Gandhi – धर्म संसद में अभद्र टिपण्णी कर फसे काली चरण महाराज
मामला है रायपुर में चल रहे धर्म संसद का। जहां कई हिन्दू मतावलम्बियों को अपनी बात रखने के लिए मंच साझा किया जा रहा था। जब काली चरण जी महाराज को बुलाया गया तो वे अपने पर संयम न रख सके और महात्मा गाँधी के ऊपर अभद्र टिपण्णी कर बैठे। उन्होंने नाथू राम गोडसे को सही बताया।
समाचार लिखे जाने तक काली चरण महाराज पर प्रथिमिकी दर्ज कराई जा चुकी थी।