Koraon Payagraj Rewati Raman Singh रेवती रमण सिंह का हुआ कोरांव प्रयागराज में अभूतपूर्व स्वागत
आज कोरांव की धरती पर शाने प्रयाग जन नायक गंगा पुत्र आदरणीय कुँवर रेवती रमन सिंह जी का ऐतिहासिक स्वागत किया , कुं साहब के इस कार्यक्रम से ये संदेश गूंज गया कि 22 में समाजवादी सरकार निश्चित बनेगी, हजारों 2 पहिया , व भारी संख्या में 4 पहिया वाहनों का काफिला लगभग 4, से 5 किलोमीटर था,
मौका था पुराने व वरिष्ठ समाजवादी नेता स्वर्गीय मानिक लाल सिंह जी की याद में स्मृति समारोह , मनी जी ने उनके बच्चों को पूरा सहयोग देने का वादा किया , और उनके द्वारा शुरू किए गए कार्यों को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया,