आप ने की डीएम बागेश्वर से आपदा प्रभावितों को अन्यत्र बसाये जाने की मांग
आम आदमी पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष भूपेश उपाध्याय ने उतराखड के जनपद बागेश्वर की दोनों विधानसभा क्षेत्रों में बारिश से हुए नुकसान व भू काटाव का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों की समस्याओ को सुनते हुए डीएम बागेश्वर से आपदा प्रभावित परिवारों को अन्यत्र बसाये जाने की मांग की है।।
आप कार्यकारी अध्यक्ष उपाध्याय ने इस दौरान कपकोट विधानसभा के ग्राम शेरी व ग्राम थाला में भारी बरसात के कारण क्षतिग्रस्त मकानों का निरीक्षण कर वहां प्रभावित परिवारों से मुलाकात कर बताया कि शेरी व थाला दोनों गावों की जमीन लगातार धंसती जा रही है। बताया कि दोनों गावों के अनेक परिवारों को भविष्य में भी जान माल का खतरा है। वावजूद इसके आज वर्षों बाद तक शासन प्रशासन व स्थानीय स्वयंभू राजनेताओं ने इसकी सुध नहीं ली जा रही है।
आप के भूपेश उपाध्याय ने कहा कि जिलाधिकारी बागेश्वर को ज्ञापन देकर अनुरोध किया कि ग्राम शेरी व ग्राम थाला की जमीन का भूगर्भीय सर्वेक्षण करवाकर शीघ्र प्रभावितों को कोई सुरक्षित जगह पर स्थाई रूप से बसाया जाये जिससे जान माल का नुकसान से बचा जा सके।



Leave a Reply