Jan Media TV

जनता की खबर , जनता तक

Advertisement

Price Hike in Petrol & Diesel: महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, जानें आपके शहर में कहां पहुंच गया दाम

jan media tv

नई दिल्ली
कच्चा तेल (Crude Oil) इस समय दुनिया भर के बाजारों (Global Economy) का तेल निकाले हुए है। ऐसा इसलिए, क्योंकि कच्चे तेल के बाजार (Crude Oil Market) में तेजी कायम है। पिछले दो महीने में ही कच्चा तेल (Crude Oil) 20 फीसदी चढ़ गया है। इसका असर दुनिया भर के पेट्रोल-डीजल बाजार (Petrol-Diesel Market) पर पड़ रहा है। तभी तो यहां, घरेलू बाजार (Domestic Market) में दो दिनों की स्थिरता के बाद आज लगातार चौथे दिन पेट्रोल333 डीजल बाजार (Petrol Diesel Market) में आग लगी। पिछले सप्ताह में भी देखें तो दो दिन को छोड़ कर अन्य दिन पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) में हर रोज आग लगी थी। आज, सरकारी तेल कंपनियों (Government Oil Companies) ने फिर दोनों ईंधन के दाम बढ़ा दिए। दिल्ली के बाजार (Delhi Market) में शनिवार को इंडियन ऑयल (IOC) के पंप पर पेट्रोल प्रति लीटर 35 पैसे महंगा हो कर 107.24 रुपये पर पहुंच गया। डीजल भी हर लीटर पर 35 पैसे महंगा हो कर 95.97 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया।

बीते 20 दिनों में 6.05 रुपये महंगा हो चुका है पेट्रोल
पिछले महीने की 28 तारीख को पेट्रोल जहां 20 पैसे महंगा हुआ था वहीं डीजल भी 25 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ था। दरअसल, पिछले महीने के अंतिम दिनों से जो पेट्रोल की कीमतें बढ़नी शुरू हुई, वह आज भी जारी है। हां, बीच में कुछ दिनों के लिए भी इसे जरूर विराम मिला। वैसे भी, इस समय कच्चे तेल की कीमतें (Crude Oil Prices) 85 डॉलर के पार है। इसलिए सभी पेट्रोलियम पदार्थ (Petroleum Products) महंगे हो रहे हैं। पेट्रोल की कीमतों में देखें तो बीते 20 दिनों में ही यह 6.35 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है।

23 दिनों में 7.35 रुपये महंगा हुआ डीजल
पेट्रोल के मुकाबले डीजल का बाजार (Diesel Market) ज्यादा तेज हुआ है। कारोबारी लिहाज से देखें तो पेट्रोल के मुकाबले डीजल बनाना (Manufacturing of Diesel) महंगा पड़ता है। लेकिन भारत में खुले बाजार (Retail Market) में पेट्रोल महंगा बिकता है और डीजल सस्ता बिकता है। बीते 24 सितंबर से जो डीजल में आग लगनी शुरू हुई वह आज भी नहीं रूकी। हालांकि, बीच में कुछ दिनों इसमें विराम भी रहा। इस दौरान पेट्रोल के मुकाबले डीजल ज्यादा महंगा हुआ है। बीते 23 दिनों में ही यह 7.35 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है।

शहर का नामपेट्रोल रुपये/लीटरडीजल रुपये/लीटर
दिल्ली107.2495.97
मुंबई113.12104.00
चेन्नै104.22100.25
कोलकाता107.7899.08
भोपाल115.90105.27
रांची101.56101.27
बेंगलुरु110.98101.86
पटना110.84102.57
चंडीगढ़103.2195.68
लखनऊ104.2096.42
नोएडा104.4296.62

(स्रोत- IOC SMS)

कच्चे तेल की कीमत 85 डॉलर के करीब
कच्चे तेल (Crude Oil) के बाजार में राहत के आसार नहीं दिख रहे। अंतरराष्ट्रीय बाजार (International Market) में ब्रेंट क्रूड (Brent Crude) बीते सोमवार को 86 डॉलर के भी पार चला गया था। हालांकि बाद में प्राइस कुछ स्टेबलाइज हुआ। लेकिन कल भी बाजार में तेजी ही रही।अमेरिकी बाजार में कल ब्रेंट क्रूड (Brent Crude) जहां 0.92 डॉलर की तेजी के साथ 85.53 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ वहीं डब्ल्यूटीआई क्रूड (WTI Crude) तो 1.53 फीसदी या 1.09 डॉलर बढ़ कर 82.50 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *