आज मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने जनपद पौड़ी के एक दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम के तहत विकास भवन सभागार में सम्बंधित अधिकारियों के साथ आपदा से क्षतिग्रस्त परिसम्पतियों तथा विकास कार्यों की समीक्षा बैठक कर अधिकारियों को पुर्नस्थापना कार्य हेतु आवश्यक निर्देश दिए। मुख्यमंत्री श्री धामी ने लोक निर्माण विभाग व #PMGSY के अधिकारियों को 24 घंटे के भीतर बंद सड़कों को खोलने एवं 15 दिन के भीतर जनपद की समस्त सड़कों को गड्ढा मुक्त बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने क्षतिग्रस्त विद्युत और पेयजल लाइनों को जल्द बहाल करने के भी निर्देश दिए। इस दौरान मुख्यमंत्री श्री धामी ने डुंगरीपंत-छांतीखाल-खेड़ाखाल मोटर मार्ग को लेकर जिलाधिकारी को जांच करने तथा दोषी पाये जाने वाले के विरुद्ध निलंबन करने की कार्रवाई के निर्देश दिये।मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य में आयी प्राकृतिक आपदा के दृष्टिगत अपने अक्टूबर माह 2021 का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में देने की घोषणा की है। इस सम्बन्ध में मुख्यमंत्री श्री धामी ने अपर मुख्य सचिव, सचिवालय प्रशासन विभाग को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देश दिए हैं।
इसी क्रम मे मुख्यमंत्री ने अपने विधानसभा क्षेत्र खटीमा विधानसभा को विभिन्न योजना मे की घोषणा को आज धरातल पर कार्य करने व क्षेत्र की जनता की समस्याओ को दृष्टिकोण मे रखते हुए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, दियूरी का नाम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. श्री विशन सिंह मुडिला प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, दियूरी किये किए जाने को स्वीकृति प्रदान की गई है।
मुख्यमंत्री श्री धामी ने राजकीय कन्या इण्टर कॉलेज ज्वालापुर धीरवाली के भवन निर्माण हेतु ₹1 करोड़ 66 लाख की स्वीकृति भी प्रदान की है।वही मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य में आयी प्राकृतिक आपदा के दृष्टिगत अपने अक्टूबर माह 2021 का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में देने की घोषणा की है। इस सम्बन्ध में मुख्यमंत्री श्री धामी ने अपर मुख्य सचिव, सचिवालय प्रशासन विभाग को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देश दिए हैं।( खबर सूचना एवम् जनसंपर्क विभाग उतराखंड) के सोसल मिडीया से संकलीत है




Leave a Reply