2 October Gandhi Jayanti बापू जी को शत शत नमन
बापू जी को शत शत नमन
तुम मांस-हीन, तुम रक्तहीन,
हे अस्थि-शेष! तुम अस्थिहीन,
तुम शुद्ध-बुद्ध आत्मा केवल,
हे चिर पुराण, हे चिर नवीन!
—— राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्मदिन की सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामना। गांधी जी के विचार आज भी हमारे लिए शिरोधार्य हैं । बापू जी की सादगी , दृढ़ संकल्प , सत्य अहिंसा आदि हमेशा प्रासंगिक रहेंगे। महात्मा जी की सबसे बड़ी विशेषता कथनी और करनी में अंतर न होना था । महात्मा जी अपने कर्मो से चिर पुराण और चिर नवीन बने रहेंगे । बापू जी को शतशत नमन ।🙏🙏🙏



Leave a Reply