Rajasthan University Exam राजस्थान यूनिवर्सिटी एक्जाम

इस समय राजस्थान यूनिवर्सिटी की एक्जाम चल रही हैं राजस्थान के दौसा जिलें के बांदीकुई क्षेत्र में स्व राजेश पायलेट महाविद्यालय बांदीकुई में यूजी छात्र छात्राओं की एक्जाम चल रही हैं। बच्चे एक्जाम देकर काँलेज से बाहर निकले तो मेला सा ही लग गया। यहाँ भीड़ इतनी थी कि यहाँ का ट्रैफिक एक घंटे के लिए जाम हो गया।
संवाददाता
योगेश सैनी (बांदीकुई)
- Rajasthan University Exam राजस्थान यूनिवर्सिटी एक्जाम - September 30, 2021
- Baswa Dausa Panchayat Samiti बसवा दौसा पंचायत समिति प्रधान ने किया पद ग्रहण - September 20, 2021