Congress Gulam Nabi Azad letter to Sonia Gandhi कांग्रेस कलह, गुलाम नबी आजाद ने सोनिया गांधी से की CWC मीटिंग की मांग

फिर G-23 ने बढ़ाई कांग्रेस की मुसीबत, गुलाम नबी ने लिखी सोनिया गांधी को चिट्ठी; CWC बैठक बुलाने की मांग

कांग्रेस में घमासान जारी है. पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल (Kapil Sibal) ने लगातार नेताओं के पार्टी छोड़ने पर सवाल उठाए हैं तो गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) ने सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) को पत्र लिख सीडब्ल्यूसी की बैठक बुलाने की मांग की है.

पंजाब में संकट का सामना कर रही कांग्रेस के लिए मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। एक तरफ सिद्धू के इस्तीफे के बाद से पार्टी हाईकमान किसी नतीजे को लेकर मंथन में जुटा है तो इसी बीच जी-23 के नेताओं ने एक बार फिर से सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं। कपिल सिब्बल के बाद अब गुलाम नबी आजाद ने सोनिया गांधी को चिट्टी लिखकर कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक बुलाने की मांग की है। उनसे पहले सिब्बल ने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि आज यह भी पता नहीं चल पा रहा है कि आखिर कांग्रेस में फैसले कौन ले रहा है, जबकि पार्टी के पास एक नियमित अध्यक्ष तक नहीं है।

राज्य सभा में विपक्ष के पूर्व नेता गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) को पत्र लिखकर कांग्रेस कार्यसमिति (CWC) की बैठक जल्द बुलाने की मांग की है. सीडब्ल्यूसी पार्टी के निर्णय लेने वाली सर्वोच्च संस्था है. आजाद ने अपने पत्र में स्थायी अध्यक्ष की जरूरत और वर्तमान परिदृश्य में पार्टी मामलों पर चर्चा करने की ओर इशारा किया और पार्टी में संगठनात्मक चुनावों की अपनी मांग दोहराई.

गुलाम नबी आजाद उन 23 नेताओं (जी -23) के समूह का हिस्सा हैं, जिन्होंने पिछले साल सोनिया गांधी को एक कड़े शब्दों में पत्र लिखा था। पत्र में पार्टी के नेतृत्व को लेकर सवाल उठाया गया था। गुलाम नबी आजाद के पत्र लिखे जाने से कुछ देर पहले कांग्रेस के दिग्गज नेता कपिल सिब्बल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की और कहा कि वो अपनी मांगो को उठाना जारी रखेंगे। कपिल सिब्बल भी जी -23 समूह का एक हिस्सा हैं। ऐसे में एक के बाद एक जी -23 समूह के दो नेता सामने आ चुके हैं।