Jan Media TV

जनता की खबर , जनता तक

Advertisement

Record 20 meetings in PM Modi US Visit अमेरिका दौरे पर पीएम मोदी का कार्यक्रम, 65 घंटे में 20 मीटिंग: बेहद व्यस्त रहा फ्लाइट में भी निपटाईं चार बैठकें

Screenshot 20210924 230103

Record 20 meetings in PM Modi US Visit अमेरिका दौरे पर पीएम मोदी का कार्यक्रम, 65 घंटे में 20 मीटिंग: बेहद व्यस्त रहा फ्लाइट में भी निपटाईं चार बैठकें

अमेरिका दौरे पर पीएम मोदी का कार्यक्रम, 65 घंटे में 20 मीटिंग: बेहद व्यस्त रहा फ्लाइट में भी निपटाईं चार बैठकें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका दौरा खत्म कर रविवार को भारत आ गए हैं। 22 सितंबर को भारत से अमेरिका रवाना होने के बाद पीएम ने लगभग 90 घंटे में अपना दौरा पूरा किया। इसमें 65 घंटे पीएम ने अमेरिका में बिताए। सामने आया है कि पीएम मोदी ने अमेरिका में इन 65 घंटे के दौरे में 20 मीटिंग्स में हिस्सा लिया। इतना ही नहीं पीएम मोदी ने अमेरिका तक उड़ान भरने और फिर लौटने के दौरान फ्लाइट में भी दो-दो बैठकें कीं। यानी विमान में ही उनकी अधिकारियों के साथ चार बार मीटिंग हुई। इस लिहाज से मोदी ने भारत से निकलने से लेकर लौटने तक 24 बैठकें कीं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *