, Jan Media TV

Narendra Giri Suicide case update नरेंद्र गिरि की का मामला :महंत की मौत के राज बाघंबरी मठ की दीवारों में हैं दफ्न

Narendra Giri Suicide case update नरेंद्र गिरि की का मामला :महंत की मौत के राज बाघंबरी मठ की दीवारों में हैं दफ्न

नरेंद्र गिरि की मौत का मामला :महंत की मौत के राज बाघंबरी मठ की दीवारों में हैं दफ्न

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की मौत से जुड़े कई राज बाघंबरी मठ की दीवारों के पीछे छुपे हैं। उन्हें एक-एक कर खोले जाने की आवश्यकता है। बहुत कम लोग ही जानते हैं कि साधु-संतों की देश की सबसे बड़ी आध्यात्मिक संस्था अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष को वाई श्रेणी की विशेष सुरक्षा प्राप्त थी।
चौंकाने वाली बात है कि जिस दिन फंदे से लटकता महंत का शव पाए जाने की सनसनीखेज घटना हुई, उस दिन उनकी विशेष सुरक्षा दस्ते के 11 जवान वहां क्यों नहीं थे।इतना ही नहीं, जिस कमरे में फांसी लगाए जाने की बात कही जा रही है, वहां की परिस्थितियां भी घटना को लेकर गहरे संदेह पैदा करती हैं। समाधि भी जिस गड्ढे में दी गई, उसमें शव के साथ दो दर्जन से अधिक नमक की बोरियां पाटी गई हैं। ऐसे में महंत की मौत से जुड़े ऐसे कई अनसुलझे सवालों को सीबीआई समय रहते खोल पायेगी या नहीं, यह भविष्य पर निर्भर करेगा।पांच दिन पहले सोमवार को बाघंबरी गद्दी मठ में महंत नरेंद्र गिरि की मौत कैसे और किन परिस्थितियों में हुई इसका सच जानने के लिए हर कोई जानना है। इस घटना के पीछे सबसे बड़ा सवाल उनकी सुरक्षा को लेकर खड़ा हो रहा है। दरअसल महंत नरेंद्र गिरि को वाई श्रेणी की विशेष सुरक्षा मिली हुई थी। पुलिस अफसरों के मुताबिक महंत नरेंद्र गिरि को मिली वाई श्रेणी की सुरक्षा में पीएसओ, हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल समेत कुल 11 जवानों की तैनाती थी। महंत की सुरक्षा के लिए जवानों की आठ-आठ घंटे की तीन शिफ्ट में ड्यूटी लगाई गई थी। साथ में पुलिस स्कॉर्ट भी उनके साथ साथ चलती थी। 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Shopping Cart