Crypto Currency Breaking China bans Bitcoin : चीन ने Bitcoin समेत सभी क्रिप्टो करेंसी को बैन किया
चीन के राष्ट्रफति शी जिंगपिंग ने बड़ा फैसला लेते हुए सभी तरह की क्रिप्टो करेंसी से लेन-देन को गैरकानूनी घोषित कर दिया है। इसका असर दुनिया भर में डिजिटल मोड में चल रहे क्रिप्टो करेंसी के लेन-देन पर पड़ना तय हैै।
Crypto Currency Breaking China bans Bitcoin and all other crypto currency.
चीन के सेंट्रल बैंक (China Central Bank) ने बिटकॉइन समेत सभी क्रिप्टो करेंसी से लेन-देन को गैरकानूनी घोषित कर दिया है। द पीपुल्स बैंक ऑफ चाइना ने एक बयान में कहा है, वित्तीय कामकाज के लिए किसी तरह की वर्चुअल करेंसी का इस्तेमाल अवैध है। क्रिप्टो करेंसी के कारोबरा में चीन दुनिया का सबसे बड़ा मार्केट माना जाता है।