President Ram Nath Kovind Prayagraj Visit प्रयागराज के कई इलाकों में अलर्ट: जानिए सुरक्षा और ट्रैफिक डायवर्जन का ब्योरा

President Ram Nath Kovind Prayagraj Visit प्रयागराज के कई इलाकों में अलर्ट: जानिए सुरक्षा और ट्रैफिक डायवर्जन का ब्योरा , राष्ट्रपति दौरे के मद्देनजर पतंग उड़ाने, ड्रोन के संचालन पर 12 सितंबर तक प्रतिबंध

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद President Ram Nath Kovind 11 सितंबर को एक दिवसीय दौरे पर प्रयागराज आएंगे. राष्ट्रपति के दौरे को लेकर संगम नगरी में तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. अब तक मिली जानकारी के मुताबिक राष्ट्रपति सुबह 10.30 बजे बम्हरौली एयरपोर्ट पहुंचेंगे, जहां से हेलीकॉप्टर से पोलो ग्राउंड आएंगे. डीएम संजय खत्री के मुताबिक राष्ट्रपति कोविंद इलाहाबाद हाईकोर्ट, हाईकोर्ट बार एसोसिएशन और राज्य सरकार की ओर से संयुक्त रूप से आयोजित तीन कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे.

अपर जिलाधिकारी नगर अशोक कुमार कनौजिया के अनुसार 11 सितंबर को  राष्ट्रपति के प्रस्तावित प्रयागराज भ्रमण कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखकर 10 से  12 सितंबर तक सर्किट हाउस, उच्च न्यायालय, पोलो ग्राउंड एवं बमरौली  एवं उसके आस-पास के क्षेत्रों में पतंग उड़ाने एवं ड्रोन के संचालन पर प्रतिबंध रहेगा। 

हाईकोर्ट में राज्य सरकार द्वारा स्वीकृत किए गए मल्टीलेवल पार्किंग और एडवोकेट चैंबर, लाइब्रेरी और ऑडिटोरियम की आधारशिला राष्ट्रपति रखेंगे. इसमें अधिवक्ताओं के लिए लगभग 2600 चैंबर बनेंगे, जिसके लिए राज्य सरकार ने 600 करोड़ की धनराशि भी जारी कर दी है. यह दो साल में बनकर तैयार होगा. इस योजना के पूरा होने से अधिवक्ताओं की चैंबर और पार्किंग की समस्या काफी हद तक दूर हो सकेगी. इसके बाद राष्ट्रपति President Ram Nath Kovind बार एसोसिएशन के लाइब्रेरी हॉल में अधिवक्ता एबी सरन के तैल चित्र का भी लोकार्पण करेंगे.

अपर जिलाधिकारी नगर अशोक कुमार कनौजिया के अनुसार 11 सितंबर को  राष्ट्रपति के प्रस्तावित प्रयागराज भ्रमण कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखकर 10 से  12 सितंबर तक सर्किट हाउस, उच्च न्यायालय, पोलो ग्राउंड एवं बमरौली  एवं उसके आस-पास के क्षेत्रों में पतंग उड़ाने एवं ड्रोन के संचालन पर प्रतिबंध रहेगा। 

सीएम और गवर्नर करेंगे स्वागत
इस मौके पर कोविंद झलवा में बन रहे राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय का भी शिलान्यास करेंगे. इसका निर्माण झलवा इलाके के देवघाट में किया जाएगा. इसके निर्माण के लिए भी राज्य ने भूमि अधिग्रहित कर निर्माण एजेंसी को सौंप दी है. इस मौके पर सीजेआई एनवी रमन्ना (CJI N.V. Ramana) भी मौजूद रहेंगे. साथ ही, सुप्रीम कोर्ट के कई अन्य जज भी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे, जबकि राष्ट्रपति President Ram Nath Kovind की अगवानी के लिए यूपी की राज्यपाल (UP Governor) आनन्दीबेन पटेल और सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) मौजूद रहेंगे.

President Ram Nath Kovind,Prayagraj, Jan Media TV
President Ram Nath Kovind,Prayagraj, Jan Media TV

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *