Congress Parivartan Sankalp Rally Lucknow रजिया सुल्तान ने किया इमरान प्रतापगढ़ी का स्वागत

आखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय चेयरमैन अल्पसंख्यक विभग/ अन्तर्राष्ट्रीय शायर जनाब इमरान प्रताप गढ़ी साहब ने परिवर्तन संकल्प रैली के तहत कांग्रेस मुख्यालय परिसर लखनऊ में अपने जोशीले भाषण से की ।परिसर में लगभग 3000 लोग उनके चाहने वाले मौजूद थे ।प्रदेश अद्धयक्ष मा अजय कुमार लल्लू जी ने कार्यक्रम की अद्धयक्ष्ता की ।इमरान साहब ने कांग्रेस की नीतियों के बारे में बताते हुए यह भी बताया कि नहरू जी से लेकर सोनिया गांधी जी तक कांग्रेस ने माईनार्टी के लोगों को अपनी सरकार में उच्च पदों पर रखा पार्टी कार्यालय पर उनका ज़ोरदार स्वागत हुआ ।

उन्हों ने दूर दराज़ से आए हुए वा इलाक़ाई लोगोँ से मुलक़ात की । रज़िया सुल्तान वा रफत फात्मा की अगुआई में pcc के ही एक कमरे में इमरान जी का इन्तज़ार कर रही भारी तादाद में वह परेशान खवातीन जो कि लखनऊ के रौशन बाग़ वा घन्टा घर स्थित CAAऔर NRC धरने में बैठी थी उन पर FIR भी हुई थी इमरान साहब उनसे खुद आकर मिले उनकी परेशानी सुनी और पूरा साथ देने का वादा किया। खवातीनो ने इमरान साहब को दुआएँ दीं और फ़ोटो ग्राफी करवाई । रफत फात्मा, रज़िया सुल्तान ,अज़मत उल्लाह , सबीहा अकरम आदि ने जनाब इमरान साहब को बुके देकर ज़ोरदार स्वागत किया और दिल से शुक्रिया अदा किया ।