भगवान हैं या नहीं!!!देवास जिले का नरसिंह मंदिर है प्रत्यक्ष प्रमाण
भगवान है कि नहीं यह जानना हो तो यह वीडियो जरुर देखिए मध्यप्रदेश के देवास जिले का हाटपिपलिया गांव में सदियों पुराना भगवान विष्णु का चौथा अवतार नरसिंह भगवान का मंदिर है जहां पर जलझूलणी एकादशी पर हर वर्ष नरसिंह भगवान की पहाड़ी पत्थर से बनाई हुई पाषाण प्रतिमा स्थानीय भमोरी नदी स्नान के लिए ले जाते हैं पंडित पूजा करने के बाद पानी में 7.50 किलो की पत्थर की प्रतिमा को नदी में बहा देते हैं परंतु प्रतिमा बिना डूबे हुए बहते पानी के विरुद्ध दिशा में सीधी पंडित जी के पास आती है। यह दृश्य देखने के लिए देशभर से हजारों की संख्या में सैलानी आते हैं। आप भी देखिए ।ओम विष्णवै नमः

, Jan Media TV