कांडा मुसोलिनी का पेट्रोल पम्प चढ़ा आपदा का भेट
कांडा मुसौली का पेट्रोल पम्प पहाड़ों में हो रही लगातार बारिश के कारण पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुका है पेट्रोल पम्प NH 309 A मैं चार महीने पहले ही पेट्रोल पम्प खुला था
बागेश्वर से थल तक जाने के लिए एकमात्र पेट्रोल पम्प कांडा में था जो 27 तारीख को क्षतिग्रस्त हो गया वाहन स्वामियों को काफी मुश्किलें बढ़ गई कांडा से किसी यात्री को बेरीनाग छोड़ने के लिए भी पहले बागेश्वर जाकर अब तेल भरवाना पढ़ रहा है मंगल सिंह धामी द्वारा कुछ महीने पहले पेट्रोल पम्प खोला गया उसके बाद में कोरोना की महामारी के कारण मंगल सिंह धामी कोरोना के भेंट चढ़ गए परिवार संभल नहीं पाया था अब आपदा ने पेट्रोल पम्प क्षतिग्रस्त करके परिवार की कमर तोड़ डाली अब करें भी क्या आपदा अधिकारी को सूचना दी गई एसडीएम बागेश्वर को लिखित सूचना भी दी जिसमें अधिकारियों का कहना है आपदा के नियम रोल के अंदर नहीं आता है पेट्रोल पम्प बंद होने से ग्रामीण काफी परेशान हैं उन्हें तेल लेने के लिए बागेश्वर या बेरीनाग जाना पड़ रहा है










Leave a Reply