Amarnath Dham Srinagar Jammu Kashmir श्रीनगर जम्मू-कश्मीर: अमरनाथ गुफा के पास फटा बादल, BSF और CRPF के कैंप तबाह

अमरनाथ Amarnath गुफा के पास पहले से ही एसडीआरएफ की दो टीमें मौजूद हैं। हालांकि प्रशासन ने एक और टीम को मौके पर भेजा है।
raja_raj_311🙏🏼🕉️🙏🏼✨✨✨Reply

zinganniekapoorAUMNAMAHSHIVAYAReplykewalkumar45👏👏👏Replypalwinder17gill😳😳👏👏👏Replyअमरनाथ गुफा Amarnath Dham के पास बुधवार को बादल फटने की सूचना है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक इस घटना में बीएसएफ और सीआरपीएफ के कैंप को नुकसान हुआ है। हालांकि किसी प्रकार के जानमाल के नुकसान की जानकारी अभी सामने नहीं आई है। बताया जा रहा है कि जिस वक्त बादल फटा उस समय कोई भी श्रद्धालु गुफा के अंदर मौजूद नहीं था।
एक अधिकारी ने बताया कि इसमें किसी तरह का कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है और ना ही कोई घायल हुआ है। उन्होंने बताया कि पहले से ही गुफा के पास एसडीआरएफ की दो टीमें तैनात हैं और एक अतिरिक्त टीम को गांदरबल से रवाना कर दिया गया है। बता दें कि इस वर्ष अमरनाथ यात्रा स्थगित होने के चलते गुफा पर कोई यात्री मौजूद नहीं है। केवल श्राइन बोर्ड के कर्मचारी और सुरक्षाकर्मी वहां तैनात हैं। 

इस साल 28 जून से शुरू होनी थी अमरनाथ Amarnath Dham यात्रा
इस साल अमरनाथ यात्रा 28 जून से शुरू होकर 22 अगस्त तक चलनी थी, लेकिन कोरोना की वजह से इसे लगातार दूसरे साल रद्द कर दिया गया। बाबा अमरनाथ की पवित्र गुफा पहलगाम से 46 किमी और बालटाल से 14 किमी दूर है। अमरनाथ की गुफा में बर्फ से प्राकृतिक शिवलिंग बनता है। यह सबसे कठिन तीर्थ यात्राओं में से एक है। यहां मौसम खराब रहता है। ऑक्सीजन की कमी रहती है। भूस्खलन और भारी बारिश का खतरा बना रहता है।

लगातार दो सालों से रद्द है यात्रा
कोरोना वायरस के चलते

#amarnathcave #amarnathyatra #amarnath #jammukashmir #jktourism #amarnathtemple


Tips for Happy Married Life- 12 राशि वाले ऐसे बनाएं अपने वैवाहिक जीवन को आनंददायक जाने उपाय

Chandrashekhar Azad – “चंद्रशेखर आजाद” जिनका नाम ही “आजाद” रख दिया गया था, उनकी जयंती पर शत शत नमन।

Raj Kundra Pornography Case – राज कुंद्रा के घर छापामारी, गिरफ्तारी के खिलाफ पहुंचे हाईकोर्ट

Drone Attack jammu kashmir जम्मू-कश्मीर में पुलिस ने मार गिराया ड्रोन, आतंकी साजिश नाकाम

Ahmedabad Rath Yatra 2021: गुजरात आज निकलेगी भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा, गृह मंत्री अमित शाह ने की आरती

Vivid Foundation