ITBP (Indian Tibbet Border Police) के जवानो ने लगाये सबोली मे हज़ारों पौधे ,21000 पौधे लगाने की लक्ष्य
ITBP की तरफ़ से पर्यावरण एवं प्रकृति के रक्षा और उसकी शुद्धता को बनाए रखने के लिएनई पहल की गयी, जिसके तहत भारत तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) द्वारा ग्राम सबोली एवं उसके आसपास करीब 2100 पेड़-पौधे लगाए गए. ITBP बल की सेवा एवं संभरण वाहिनी, सबोली कैंप द्वारा इस कार्य को अंजाम दिया गया.इस वृक्षारोपण अभियान में वाहिनी के सभी अधिकारियों, अधीनस्थ अधिकारी एवं जवानों द्वारा वाहिनी आवास परिसर, प्रशिक्षण केंद्र एवं ग्राम सबोली स्थित योग एवं व्यायामशाला परिसर में कई तरह के 2100 वृक्षों का रोपण किया गया.
ITBP (Indian Tibbet Border Police) के कमांडेंट मुकेश सराफ जो की एसएस वाहिनी से हैं, उन्होने बताया कि ITBP बल के महानिदेशक एसएस देशवाल के निर्देशन में वाहिनी को पर्यावरण एवं प्रकृति के सौंदर्य को बनाए रखने के लिए विभिन्न प्रकार के फलदार एवं छायादार 21,000 वृक्ष लगाने का दायित्व सौंपा गया.
जन मीडिया टीवी ,ITBP के इस पहल के लिए समस्त ITBP टीम को धन्यवाद देती है और आशा करती है ITBP का यह प्रयास लोगों को पर्यावरण के प्रति सचेत करेगा और देश मे इस तरह के कार्यक्रमों की बढ़ोत्तरी होगी|