Bulandshahar News बुलंदशहर – नव नियुक्त उत्तर प्रदेश भाजपा प्रवक्ता के सम्मान में स्वागत समारोह
जहाँगीराबाद (बुलंदशहर) हाल ही में उत्तरप्रदेश भाजपा के नवनियुक्त प्रदेश प्रवक्ता प्रशांत वशिष्ठ का जहाँगीराबाद भव्य स्वगत किया गया। नगर स्थिति वाष्णेय गेस्ट हाउस में एक भव्य कार्यक्रम रखा गया। स्मरण रहे प्रशांत वशिष्ट जिला बुलन्दशहर के मूल निवासी है।इस अवसर पर प्रशान्त वशिष्ठ ने एक कहनो सुनकर वहाँ बैठे जन समुदाय को ये समझने का प्रयास कि उनके लिए जनता जनार्दन ही भगवान है।बड़े सहज और सरल स्वभाव वाले प्रशांत वशिष्ठ वहां बैठे हर एक व्यक्ति के साथ घुलमिल गए।इस कार्यक्रम का आयोजन जिले के लोकप्रिय नेता अरविंद शर्मा ने किया।श्री शर्मा ने प्रशांत वशिष्ठ की नियुक्ति को पार्टी द्वारा जनपद के लोगों का सम्मान बताया।और शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में चेयरमैन नगरपालिका डॉ माहुर, वरिष्ठ भाजपा नेता मनोज शास्त्री,उमेश वार्ष्णेय,वरिष्ठ नेता नन्हे सिंह लोधी,आदि गणमान्य लोग उपस्तिथ रहे।उल्लेखनीय है कि उपस्थित सैंकड़ो लोगो मे महिला कार्यकर्ताओ की भी अच्छी खासी तादात थी।कार्यकम में पधारे लोगों के लिए भोजन की समुचित व्यवस्था भी थी।
राकेश शर्मा संवाददाता
जन मीडिया टी०वी०