FB IMG 1626619039605

त्यूनी:- पहाड़ी से पत्थर गिरने से युवक मनीष रॉगटा (निशु) की मौके पर ही मौत हो गई । युवक तहसील(जुब्बल) के झालटा का रहने वाला था। ढांक से पत्थर गिर कर सर पर लगने से मौके पर ही मौत हो गई , बताया जा रहा है कि युवक 30 बर्षीय था । यंहा पर गाडी को पार्क करके नेपाल से आ रहे मजदूरो का इंतजार कर रहा था।