हरेला पर्व अवर पर लालकुआँ के विधायक श्री नबीन दुम्का ने डौली रेन्ज लालकुआं मे पौधारोपण किया इस मौके पर विधायक ने कहा कि कोविड़ काल मे जिस तरीके से लोगो को आक्सीजन की कमी हुयी थी जिससे आक्सीजन की कमी नही होगी और हमे स्वच्छ वायु मिलेगी और हमे वृक्ष लगाने से हमे वन्य जीवो से होने वाले नुकसान को बचाया जा सकता है। हमे अपनी भू -धरा को हरा भरा बनाने से हमे सकुन मिलेगा।और इस समय ज्यादा से पौधरोपण करना चाहिए ।उन्होने कहा कि सरकार का लक्ष्य हैं कि वनो मे असैधि से युक्त पौध लगाने से हमे असौधी भी मिलेगी और हमारे प्राचीन आयुर्विज्ञान को बढावा मिलेगा।‌इस मौके पर श्री दुम्का ने विभिन्न प्रकार के पौधौ जिसमे हरड़, वैड़ ,आवला समेत कई फल दार वृक्षो रोपण किया।उन्होने कहा कि हमे अपनी धरती को हरा भरा बनाने का संकल्पित हो।