आज हरिद्वार युवा कांग्रेस सोशल मीडिया विधानसभा अध्यक्ष पंडित वेदान्त उपाध्याय के जन्मदिन के अवसर पर युवा कांग्रेस महानगर अध्यक्ष आकाश भाटी की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में युवा कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता तुषार कपिल विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। साथ महानगर युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष ओम मलिक, सेवादल विधानभासभा अध्यक्ष नितिन यादव यदुवंशी, युवा कांग्रेस महासचिव नितिन शर्मा, युवा नेता कारन सिंह राणा, भूपतवाला क्षेत्र के युवा समाजसेवी शिवकुमार राजपूत, ब्राह्मण सभा के पूर्व शहर अध्यक्ष विपिनशर्मा व युवा साथी गौरव पाल मौजूद रहे। युवा कांग्रेस सोशल मीडिया विधानसभा अध्यक्ष पंडित वेदान्त उपाध्याय जी का जन्मदिन मनाने के बाद बैठक में युवा कांग्रेस महानगर अध्यक्ष आकाश भाटी ने बैठक के मुख्य विषय बताते हुए कहा। की हरिद्वार में बहार से आये हुए यात्रियों द्वारा धर्म नगरी में स्थित हर की पौड़ी की अस्मिता से व हिन्दू धर्म की आस्था से खिलवाड़ करने के मामले बढ़ते चले जा रहे है। दूसरी तरफ उत्तराखंड सरकार द्वारा कावड़ यात्रा स्थगित करने के वजह से हरिद्वार के छोटे दुकानदारों व पर्यटन कारोबारियों की हालत और ज्यादा ख़राब हो जाएगी। युवा कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता तुषार कपिल ने कहा की हर की पौड़ी पर किसी भी प्रकार का नशा करके आये हुए व्यक्ति का प्रवेश निषेध होना चाहिए। प्रशासन को धार्मिक आस्था व गंगा की अस्मिता से खिलवाड़ करने वाले व्यक्ति के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही चाहिए। युवा कांग्रेस महासचिव नितिन शर्मा ने कहा की सरकार को कोरोना मापदंडो को पूरा करते हुए कावड़ यात्रा को संचालन करना चाहिए। युवा समाजसेवी शिवकुमार राजपूत व युवा नेता करण सिंह राणा ने कहा की भूपतवाला क्षेत्र की वर्षो से चली आ रही सीवरेज व्यवस्था की मांग उठाते हुए कहा की युवा कांग्रेस व ब्राह्मण समाज को व क्षेत्र के अन्य संगठनों को एकसाथ मिलकर भूपतवाला क्षेत्र में सीवरेज लाइन डालने के लिए सरकार पर दबाव बनाना चाहिए। महानगर उपाध्यक्ष ओम मलिक ने इन सभी मांगो का समर्थन किया। युवा कांग्रेस सोशल मीडिया विधानसभा अध्यक्ष पंडित वेदान्त उपाध्याय ने इन सभी मांगो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रभावी रूप से उठाने का आश्वासन दिया। युवा कांग्रेस महानगर अध्यक्ष आकाश भाटी ने कहा की महानगर युवा कांग्रेस गंगा की अस्मिता की रक्षा के लिए, कावड़ यात्रा की संचालन की मांग के लिए व भूपतवाला क्षेत्र की सीवरेज समस्या के निदान के लिए समाज हित में हर प्रकार से सहयोग व संघर्ष करेगी। व इसके लिए अपने साथ अन्य सामाजिक व्यक्तियों व संगठनों को भी जोड़ेगी। युवा कांग्रेस सोशल मीडिया विधानसभा अध्यक्ष पंडित वेदान्त उपाध्याय ने आये हुए सभी साथियो का अपने जन्मदिन पर मिली शुभकानाओं के लिए सभी का धन्यवाद किया