साल का पहला सूर्यग्रहण 2021इन पांच राशियों पर डालेगा अशुभ प्रभाव

चालू वर्ष का पहला सूर्य ग्रहण ज्येष्ठ मास की कृष्ण पक्ष की अमावस्या पर 10 जून को लगेगा। इस बार का सूर्य ग्रहण वलयाकार होगा, लेकिन यह आंशिक तौर पर ही दिखाई देगा। उपछाया ग्रहण लगने की वजह से सूचतक काल की मान्यता नहीं होगी, लेकिन इस ग्रहण का असर सभी 12 राशियों के जातकों पर पड़ने जा रहा है। ज्योतिषियों के अनुसार पांच राशि के जातकों पर इस सूर्यग्रहण का अशुभ प्रभाव पड़ेगा। ऐसे में ग्रहण के दौरान ऐसे जातकों को विशेष सावधानी बरतनी होगी।सूर्य ग्रहण 10 जून की दोपहर 1:42 बजे से शुरू होकर शाम 6:41 बजे तक रहेगा। इस दौरान करीब पांच घंटे तक सूर्य ग्रहण रहेगा। रोहिणी और मृगशिरा नक्षत्र केे साथ शूल योग में यग ग्रहण लगेगा। ज्योतिषियों के अनुसार इस उपछाया सूर्य ग्रहण लगने की वजह से सूतक काल की मान्यता नहीं होगी। इस दौरान किसी तरह के शुभ कार्य या पूजा पाठ पर रोक भी नहीं रहेगी। खास बात यह है कि इस दिन शनि जयंती भी है और वट सावित्री व्रत भी।