Jan Media TV

जनता की खबर , जनता तक

Advertisement

श्यामली फाउंडेशन (NGO) द्वारा मास्क और साबुन का वितरण

20210607 170545 scaled

श्यामली फाउंडेशन (NGO) दिल्ली के अलग अलग इलाको में मास्क और साबुन को जरूरतमंद लोगो में वितरण करने के साथ लोगो को जागरूक कर रही है ! श्यामली फाउंडेशन इस महामारी के दौर में अपने साथियो के साथ दिल्ली के विभिन्न जगह में जाकर लोगो को जागरूक करते हुए मास्क का महत्व बता रहे है साथ ही हाथ धोने के लिए साबुन और मास्क वितरण का प्रोग्राम रख के लोगो को इसके फायदे बता रही है ! श्यामली फाउंडेशन कई तरह के कार्य करके समाज कल्याण में अपना महत्वपूर्ण रोल अदा कर रही है! और लोगो को अपने आसपास के लोगो की सहायता करने गुजारिश करते हुए भी देखा गया है!

20210607 170611 scaled
20210607 170706 scaled

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *