“अनोखा है यह शिवलिंग, हर साल बढ़ रहा है आकार…”
भूतेश्वर महादेव, गरियाबंद, छत्तीसगढ़
कहा जाता है भगवान भोले नाथ की महिमा अपरंपार है। यही वजह है कि शिव जैसा उदार और अदभुत देवता इस लोक में कोई दूसरा नहीं है। देश में अनेक ऐसे शिवालय और शिवलिंग हैं जो अपनी अलग विशेषताओं के कारण जाने जाते हैं।
ऐसा ही एक शिवलिंग छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में है जिसे दुनिया का सबसे बड़ा शिवलिंग होने का दावा किया जाता है। यह एकमात्र ऐसा शिवलिंग जिसकी उंचाई हर साल बढ़ती है।
यह शिवलिंग वर्षों से श्रद्धालुओं के लिए आस्था और विज्ञानियों के लिए कौतूहल का विषय बना हुआ है।राजधानी रायपुर से महज 90 किलोमीटर की दूरी पर स्थित गरियाबंद जिले के एक छोटे से गांव मरौदा के जंगलों में प्राकृतिक शिवलिंग भूतेश्वर महादेव के नाम से विश्वप्रसिद्ध हैं। दुनिया भर में इसकी ख्याति हर साल बढ़ने वाली इसकी ऊंचाई के लिए फैली हुई है।