Jan Media TV

जनता की खबर , जनता तक

Advertisement

आईपीएल 14 के बचे हुए मैच भारत में नहीं बल्कि UAE कराने की तैयारी

IPL 2020 2 1 1 7

आईपीएल 2021 का रोमांच एक बार फिर से शुरू होने वाला है लेकिन आईपीएल 14 के बचे हुए मैच भारत में नहीं होंगे। आईपीएल के लिए यूएई बीसीसीआई के लिए लगातार भारत के बाद दूसरी च्वाइस रहा है। इंडियन प्रीमियर लीग- 14 के बचे हुए 31 मैचों का आयोजन सितंबर-अक्टूबर में संयुक्त यूएई में किया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय क्रिकेट बोर्ड की 29 मई को होने विशेष आम बैठक में इसकी घोषणा की जा सकती है। पिछले साल भी आईपीएल का आयोजन यूएई में हुआ था।

कोरोना वायरस के बीच भी संयुक्त अरब अमीरात ने जिस तरह से पूरे मैचों का आयोजन किया, उसकी सभी जगह तारीफ हो रही थी। अब एक बार फिर संभावना है कि आईपीएल 2021 के बचे हुए मैच यूएई में ही हो सकते हैं। इस बीच आईपीएल 2021 के बचे हुए मैचों की संभावित तारीखें भी सामने आ गई हैं। बताया जा रहा है कि 15 सितंबर से लेकर 15 अक्टूबर के बीच बचे हुए 31 मैचों को खेलकर आईपीएल के 14वें सीजन को खत्म किया जा सकता है।

मीडिया सूत्रों के मुताबिक बीसीसीआई अधिकारी ने कहा, ‘इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे और तीसरे टेस्ट के बीच 9 दिन के गैप को कम करके 4 दिनों का कर देते है तो बीसीसीआई उन एक्स्ट्रा 5 दिनों का इस्तेमाल कर सकती है’। हालांकि भारतीय बोर्ड ने आधिकारिक तौर पर इस पर ECB से अभी कोई बात नहीं की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *