IPL 2021 सीजन के 29वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स (DC) टीम ने पंजाब किंग्स को 7 विकेट से हराया. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब टीम ने 167 रन का टारगेट दिया. इसके जवाब में दिल्ली टीम ने 3 विकेट गंवाकर 17.4 ओवर में ही 167 रन बनाते हुए मैच अपने नाम कर लिया.
दिल्ली के ओपनर शिखर धवन ने 47 बॉल पर 69 रन की नाबाद पारी खेली. लीग में यह धवन की 44वीं फिफ्टी रही. पृथ्वी शॉ ने 39 रन, स्टीव स्मिथ ने 25 रन और कप्तान ऋषभ पंत ने 14 रन बनाए.
पंजाब के कप्तान मयंक अग्रवाल ने 58 बॉल पर नाबाद 99 रन बनाए थे, जिस पर दिल्ली के ओपनर शिखर धवन की फिफ्टी भारी रही. हालांकि, मैन ऑफ द मैच के लिए मयंक को चुना गया.
दिल्ली कैपिटल्स (DC) 8 में से 6 मैच जीतकर पॉइंट टेबल में नंबर-1 पर पहुंच गई है.