चेन्नई सुपर किंग्स के साथ महेंद्र सिंह धोनी साल 2008 से हैं. उनकी कप्तानी में सीएसके तीन बार आईपीएल का खिताब जीती है. और वह आईपीएल के 14वें सीजन के शुरू होने से पहले धोनी शानदार फॉर्म में दिख रहे हैं. वह नेट्स में लंबे शॉट्स लगा रहे हैं. उन्होंने बुधवार को प्रैक्टिस मैच में भी अच्छी बल्लेबाजी की और कीपिंग में भी अपना जलवा दिखाया.
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने पिछले साल 15 अगस्त को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया था. लेकिन क्या ये धोनी का आखिरी आईपीएल होगा. इस सवाल का जवाब चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ काशी विश्वनाथन ने दिया है. उन्हें लगता है कि यह धोनी का ये आखिरी आईपीएल नहीं होगा. इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में काशी विश्वनाथन ने कहा, ‘देखिए, मुझे नहीं लगता कि यह उनका आखिरी आईपीएल है. यह मेरा निजी विचार है.
इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद से ही धोनी का फोकस इंडियन प्रीमियर लीग पर है. वह 14वें के सीजन आईपीएल में अपना जलवा बिखेरते दिखेंगे. इस आईपीएल सीजन में चेन्नई अपना पहला मैच 10 अप्रैल को खेलेगी. उसका सामना मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स से होगा.



Leave a Reply