नंदीग्राम का संग्राम : सुवेन्दु अधिकारी या ममता बैनर्जी कौन जीतेगा बाजी, आज है वोटिंग
नंदीग्राम में कौन जीतेगा ?
नंदीग्राम की इस संग्राम मे कौन जीतेगा , यह सिर्फ़ बंगाल चुनाव मे भाग लेने वाले मतदाता ही नही अपितु पूरे देश एवं विदेश इस पर नज़र गड़ाए हुआ है|
नंदीग्राम मे किसकी जीत होगी यह तो समय ही बताएगा, परंतु नंदीग्राम मे जिस तरह से ममता बैनर्जी को उनके ही पूर्व सहयोगी सुवेन्दु अधिकारी ने जिस तरह से टक्कर दी है कि नंदीग्राम का संग्राम सबके लिए उत्सुकता का विषय बन गया है |
नंदीग्राम में कौन जीतेगा ?
नंदीग्राम मे कौन जीतेगा इसका फ़ैसला तो २ मई को चुनाव परिणाम के आने के साथ ही पता चल जाएगा , परन्तु यदि विश्लेषकों की माने तो सुवेन्दु अधिकारी अपने संगठन कौशल के बल पर ममता बैनर्जी को कड़ी टक्कर देते हुए नज़र आ रहे हैं, नंदीग्राम का ये संघर्ष पूरे बंगाल चुनाव मे उत्सुकता का विषय बना हुआ है |