पिछले २४ घंटों मे नये ५६२११ कोविद-१९ संक्रमितों के मिलने के बाद भारत मे कुल कोरोना मामलों की संख्या १.२० करोड़ के पार चली गयी है|
भारत सरकार के अनुसार देश मे बढ़ते हुए कोरोना केसेस चिंताजनक है, और कोरोना को बहुत ही गंभीरता से लेने की आवश्यकता है|
अब तक १,२०,९५,८५५ तक लोग संक्रमित हो चुके हैं, जबकि १,६२,११४ लोगों की मौत हो चुकी है|
पिछले २४ घंटों मे ३७,०२८ लोगों को कोरोना संक्रमण मुक्त किया गया, जिससे कुल कोरोना संक्रमण मुक्त लोगों की संख्या १,१३,९३,०२१ हो गयी है| अभी तक कोरोना एक्टिव लोगों की संख्या ५,४०,७२० है|
अभी सबसे ज़्यादा कोरोना संक्रमित जिलों मे कोविद-19 एक्टिव मरीजों की संख्या है वो हैं – पुणे, मुंबई, नागपुर, थाने, नासिक, औरंगाबाद, बेंगलूरु, नाँदेड, दिल्ली, और अहमदनगर.


Leave a Reply