भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टी-20 अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है. टॉस जीतकर इंग्लैंड का पहले गेंदबाजी का फैसला किया. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 185 रन बनाए. जवाब में इंग्लैंड टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 177 रन बनाए ओर 8 रन से मैच हार गये. रोहित शर्मा 12 रन बनाकर जोफ्रा आर्चर की गेंद पर आउट हो गये. रोहित ने पारी की पहली ही गेंद पर सिक्स लगाया. उन्होंने टी-20 फॉर्मेट में 9000 रन भी पूरे कर लिए हैं.
के एल राहुल का 63 रन पर भारत का दूसरा विकेट गिरा. राहुल 17 गेंदों पर 14 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें बेन स्टोक्स ने जोफ्रा आर्चर के हाथों कैच कराया. उसके बाद बल्लेबाज़ी करने आए विराट कोहली भी जल्दी आउट हो गये. वो 5 बॉल खेलकर 1 रन बनाकर आउट हुए. 70 रन के स्कोर पर भारत का तीसरा विकेट गिरा.
सूर्यकुमार ने करियर की पहली पारी में फिफ्टी लगाई. उन्होंने 28 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया. सूर्यकुमार ने इस सीरीज के दूसरे ही मैच में डेब्यू किया था, लेकिन तब उन्हें बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला था. सूर्यकुमार यादव 31 गेंदों पर 57 रन बनाकर आउट हो गये. उन्हें सैम करन ने डेविड मलान के हाथों कैच कराया. उन्होने अपनी पारी में 3 सिक्स और 6 चौके लगाए.
ऋषभ पंत 23 गेंदों पर 30 रन बनाकर आउट हुए. उन्होने अपनी पारी में 4 चौके लगाए. उन्हें जोफ्रा आर्चर ने क्लीन बोल्ड किया. श्रेयस अय्यर 18 गेंदों पर37 रन बनाकर आउट हो गये. उन्होने अपनी पारी में 1 सिक्स और 5 चौके लगाए. शार्दूल ठाकुर 4 गेंदों पर 10 रन और भुवनेश्वर कुमार शून्य पर नाबाद रहे.
इंग्लेंड की ओर से जोफ्रा आर्चर 33 रन देकर सबसे अधिक 4 विकेट लिए. आदिल रशीद, मार्क वुड, बेन स्टोक्स, सैम करन ने 1-1 विकेट लिया.
इंग्लेंड की ओर से बटलर 9 रन बनाकर आउट हो गये. इंग्लेंड का पहला विकेट 19 रन के स्कोर पे गिरा. जेसन रॉय 27 गेंदों पर 40 रन बनाकर पवेलियन लौटे. उन्हें हार्दिक पंड्या ने सूर्यकुमार यादव के हाथों कैच कराया. डेविड मलान 17 गेंदों पर 14 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें लेग स्पिनर राहुल चाहर ने क्लीन बोल्ड किया. जॉनी बेयरस्टो 25 रन बनाकर आउट हुए. राहुल चाहर ने उन्हें वॉशिंगटन सुंदर के हाथों कैच कराया. उन्होंने स्टोक्स के साथ चौथे विकेट के लिए 36 गेंदों पर 65 रन की पार्टनरशिप की. बेन स्टोक्स ने 46 रन की शानदार पारी खेली.
भारत की तरफ से शार्दूल ठाकुर ने 3 विकेट लिए, राहुल चहर, हार्दिक पंड्या ने 2-2 विकेट लिए. भुवनेश्वर कुमार को 1 विकेट मिला.
भारतीय टीम
विराट कोहली (कप्तान), लोकेश राहुल, रोहित शर्मा, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दूल ठाकुर, भुवनेश्वर कुमार, राहुल चाहर
इंग्लैंड टीम
इयोन मोर्गन (कप्तान), जेसन रॉय, जोस बटलर, डेविड मलान, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स, सैम करन, क्रिस जॉर्डन, जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड और आदिल राशिद



Leave a Reply