Jan Media TV

जनता की खबर , जनता तक

Advertisement

भारत vs इंग्लैंड पहला टी-20 : इंग्लैंड ने भारत को 8 विकटों से हराया

jason roy

भारत और इंग्लैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए टी-20 में टीम इंडिया ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट गंवाकर 124 रन बनाए. इसके जवाब में इंग्लैंड टीम ने 15.3 ओवर में 2 विकेट गंवाकर 130 रन बनाते हुए मैच अपने नाम कर लिया. टीम इंडिया ने 20 रन पर ही 3 विकेट गंवा दिए. कोहली जीरो पर आउट, धवन ने 12 बॉल पर 4 रन बनाकर आउट हो गये. मार्क वुड ने शिखर धवन को क्लीन बोल्ड किया. ऋषभ पंत 23 बॉल पर 21 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें बेन स्टोक्स ने जॉनी बेयस्टो के हाथों कैच आउट कराया. इसके बाद अय्यर ने हार्दिक पंड्या के साथ 5वें विकेट के लिए 54 रन की पार्टनरशिप की.

भारत ने 7 विकेट गंवाकर 124 रन बनाए. श्रेयस अय्यर ने 48 बॉल पर 67 रन की शानदार पारी खेली. उनके अलावा हार्दिक पंड्या ने 21 बॉल पर 19 रन बनाए. उसके बाद बल्लेबाज़ी करने आए शार्दूल ठाकुर 0 रन बनाकर आउट हो गये.

इंग्लेंड की ओर से जोफ्रा आर्चर ने सबसे अधिक 3 विकेट लिए. और आदिल रशीद, मार्क वुड, क्रिस जॉर्डन, बेन स्टोक्स को 1-1 विकेट मिला.

125 रन के टारगेट के जवाब में इंग्लैंड के ओपनर जेसन रॉय ने 32 बॉल पर 49 रन की पारी खेली. ओपनर जोस बटलर ने 24 बॉल पर 28 रन बनाए. इंग्लेंड की ओर से डेविड मलान 24 रन और जॉनी बेयरस्टो 26 रन बनाकर नाबाद रहे.

टीम इंडिया के स्पिनर युजवेंद्र चहल और वॉशिंगटन सुंदर को 1-1 विकेट मिला.

दोनों टीम:

  • इंडिया: शिखर धवन, लोकेश राहुल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शार्दूल ठाकुर, युजवेंद्र चहल और भुवनेश्वर कुमार
  • इंग्लैंड: जेसन रॉय, जोस बटलर, डेविड मलान, जॉनी बेयरस्टो, इयोन मोर्गन (कप्तान), बेन स्टोक्स, सैम करन, जोफ्रा आर्चर, क्रिस जॉर्डन, आदिल राशिद और मार्क वुड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *