महाराष्ट्र में कोरोना महामारी तेजी से पांव पसार रही है. बीते दिन शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के 10,216 नए मामले सामने आए हैं. पिछले लगभग पांच महीनों में एक दिन में संक्रमण के ये सबसे ज्यादा मामले हैं. राज्य में महामारी के मामलों की कुल संख्या अब 21 लाख 98 हजार 399 हो गई है.
राज्य में 17 अक्टूबर 2020 के बाद ऐसा पहली बार है कि एक दिन में संक्रमण के दस हजार से अधिक मामले आए हैं. इससे पहले राज्य में 17 अक्टूबर को 10,259 मामले आए थे.
शुक्रवार को कोविड-19 से 53 और लोगों की मौत होने से राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 52,393 हो गई है. वहीं पिछले 24 घंटे में 6,467 लोगों के ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई. राज्य में अब तक 20,55,951 लोग ठीक हो चुके हैं.













Leave a Reply