मोटेरा में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 2 दिन में ही 10 विकेट से शिकस्त दे दी. भारत ने इंग्लेंड के खिलाफ जीत दर्ज़ कर 2-1 से बढ़त बना ली है.
भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच (2nd Day), जो रूट की शानदार बोलिंग की वजह से भारत की पहली पारी पूरी टीम 145 रन पर आउट हो गई. उसने इंग्लैंड पर 33 रनों की बढ़त ली है. मैच का पहले दिन टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की पहली पारी 112 रन पर सिमट गई थी.
भारत की तरफ से रोहित शर्मा ने शानदार 66 रन बनाए. दूसरी पारी में इंग्लैंड ने पहले ही ओवर में बिना खाता खोले 2 विकेट गंवा दिए थे. इंग्लैंड की पूरी टीम 81 रन पर सिमट गई. यह भारत के खिलाफ उसका अब तक का सबसे छोटा स्कोर रहा.
दूसरी पारी में अक्षर पटेल ने 5 और अश्विन ने 4 विकेट लिए. जिसके कारण इंग्लेंड की पूरी टीम 81 रन पे आउट हो गयी. उसने मैच जीतने के लिए भारत को 49 रन का टारगेट दिया। इसके जवाब में टीम इंडिया ने बिना विकेट गंवाए 49 रन बनाते हुए मैच जीत लिया.
भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने सबसे तेज 400 टेस्ट विकेट लिए. श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन के बाद अश्विन सबसे तेज 400 विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए.
144 साल के इतिहास में 22वीं बार कोई टेस्ट 2 दिन में खत्म हुआ है. इससे पहले भारत ने 2018 में अफगानिस्तान को बेंगलुरु टेस्ट में 2 दिन में हराया था. भारत का यह दूसरा टेस्ट है, जो दो दिन में खत्म हुआ है।