नाओमी ओसाका टेनिस रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंची
नाओमी ओसाका ऑस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस टूर्नामेंट में जीतने से डब्ल्यूटीए की ताजा विश्व रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंची अब 7835 अंक उनकी हो गई है ।वहीं आस्ट्रेलिया के एशले बार्टी 9186 अंकों के साथ पहले स्थान पर है। पुरुष रैंकिंग में सर्बिया के नोवाक जोकोविच 12030 अंकों के साथ पहले स्थान पर कब्जा किया है। दूसरे राफेल नडाल 9850 और तीसरे स्थान पर मेदवेदेव 9735 पर है।
Naomi Osaka नाओमी ओसाका टेनिस रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंची



Leave a Reply