Live Bihar Budget 2021-22 : 2 लाख 18 हज़ार 303 करोड़ का बजट नीतीश सरकार ने पेश किया

बिहार के डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद में सोमवार को वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए राज्य का बजट पेश किया : –

रोज़गार के लिए बिहार मे 2020-25 तक 20 लाख से ज्यादा रोजगार के अवसर पैदा किए जाएंगे, बिहार सरकार सरकारी और गैर सरकारी क्षेत्र में 20 लाख से ज्यादा रोजगार सृजितकरेगी जिसके लिए 2021-22 में 200 करोड़ रुपयेखर्च किया जाएगा. विशेषतः महिलाओं को उद्योग मे आगे आने के लिए 5 लाख तक ब्याज मुक्त ऋण दिया जाएगा

अब बिहार मे उच्च शिक्षा के लिए 25 हजार की आर्थिक सहायता अविवाहित महिलाओं को और 50 हजार की आर्थिक सहायता स्नातक उत्तीर्ण होने पर महिलाओं को की दी जाएगी, 35 फीसदी आरक्षण सरकार के द्वारा महिलाओं को सरकारी नौकरी में दिए जाने का प्रावधान है . सरकारी विभागों में आरक्षण के अनुरूप संख्या बढ़ाई जाएगी

सिंचाई के लिए हर खेत तक पानी की व्यवस्था- इस बजट मे किसानों की आय दोगुनी करने के लिए सिंचाई की पर्याप्त व्यवस्था की गई है. इसके लिए हर खेत में पानी की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी

550 करोड़ का का बजट का प्रावधान बिहार के हर खेत में पानी पहुंचाने की योजना के लिए .सोलर लाइन के द्वारा हर गाँव मे सिचाई की होगी व्यवस्था . गाँवों में सोलर स्ट्रीट लाइट के लिए होगा 150 करोड़ का बजट

बिहार की मछली पालन को इतना बढ़ावा दिया जाएगा किदूसरे राज्यों मे बिहार से मछली बेची जा सके . इसके लिए 500 करोड़ का प्रावधान पशु एवं मत्स्य पालन को सहायता के लिए.
आवास योजना के लिए राज्य सरकार के द्वारा बहुमंजिला भवन बना कर आवास दिया जाएगा.
सभी शहरो में विधुत शवदाह केंद्र बनाया जाएगा.

बजट में 450 करोड़ राशि का प्रावधान बिहार के सभी शहरों में जल जमाव की समस्या को दूर करने के लिए किया गया है.
बुजुर्गों के लिए आश्रय स्थल का निर्माण किया जाएगा बजट में इसके लिए 90 करोड़ की व्यवस्था की गई

250 करोड़ का प्रावधान से गांवों में संपर्क सड़क बनाने की योजना .
बजट में 200 करोड़ का प्रावधान शहरी क्षेत्र में बाईपास और फ्लाई ओवर बनवाने के लिए

बजट में 500 करोड़ की राशि का प्रावधान पशुधन के स्वास्थ्य के लिए किया गया है. गो वंश विकास की स्थापना की जाएगी. पशुओं के इलाज के लिए कॉल सेंटर के जरिए डोर स्टेप इलाज की व्यवस्था. मोबाइल एप के माध्यम से मिलेगी सुविधा तथा पशुओं के इलाज की बेहतर व्यवस्था की जाएगी

2 thoughts on “Live Bihar Budget 2021-22 : 2 लाख 18 हज़ार 303 करोड़ का बजट नीतीश सरकार ने पेश किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *