देश में गर्मी बढ़ने के बाद एक बार फिर सर्दी का कहर लौटता नजर आ रहा है। 21 फरवरी से पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होगा, जिसके कारण देश के पहाड़ी इलाकों बर्फबारी और भारी बारिश होने की संभावना है। पहाड़ों में बर्फबारी के चलते उत्तर भारत के ज्यादातर राज्यों में ठंड बढ़ जाएगी.
देश के 9 राज्यों में आंधी-पानी की आशंका
इस समय पूरा उत्तर भारत बदलते हुए मौसम से परेशान है, लोग सुबह-शाम ठंड, कोहरे और बेमौसम बरसात से तंग हो गए है। भारतीय मौसम विभाग ने अपने ताजा अपडेट में कहा है कि आने वाले दो दिनों में उत्तराखंड, हिमाचल, जम्मू-कश्मीर, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा, झारखंड, महाराष्ट्र, तेंलगाना और तमिलनाडु में बेमौसम बारिश होने की आशंका है। विभाग ने इन 9 जगहों पर अलर्ट जारी किया हुआ है