यात्रियों को रेलवे द्वारा जल्द ही जर्म फ्री उपलब्ध कराएगा डिस्पोजल बेड रोल
प्रयागराज रेलवे द्वारा बहुत जल्द ही जर्म फ्री डिस्पोजल बेड रोल उपलब्ध कराएगा इसके लिए रेलवे की ओर से एक निर्धारित शुल्क लेगा ।उत्तर रेलवे के प्रयागराज संगम से शुरू होने वाली ट्रेनों में सुविधा यात्रियों को देने की तैयारी की जा रही। लॉकडाउन के पूर्व ही रेलवे ने संक्रमण फैलने से रोकने के लिए ट्रेनों में यात्रियों को बेडरोल की सुविधा देनी बंद कर दी थी। बेडरोल एसी थ्री एसी टू एसी फर्स्ट कोच में सफर करने वाले यात्रियों को एक कंबल दो चादर एक तकिया और एक तोलिया दिया जाता था। अनलॉक होने के बाद ट्रेनें शुरू हुई लेकिन यह सुविधा शुरू नहीं हो पाई ।अब जब करोना का संक्रमण पहले के मुकाबले कम हुआ तो रेलवे ने यात्रियों को एक बार फिर से बेडरोल देने की तैयारी कर ली है। यात्रियों को रेलवे अब जर्म फ्री डिस्पोजल बेडरोल उपलब्ध कराएगा। पायलट प्रोजेक्ट के तहत सुविधा नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शुरू हो गई है। इसमें यात्रियों को ₹300 देने पर एक कम्मल दो चादर कवर के साथ तकिया मास्क सैनिटाइजर आदि दिया जा रहा ।अगर यात्री को केवल कंबल चाहिए तो इसके लिए उसे डेढ़ सौ रुपए देने होंगे। उत्तर रेलवे ने यह सुविधा प्रयागराज संगम लखनऊ वाराणसी से शुरू होने वाली ट्रेनों में दिए जाने की तैयारी की है।