अमेरिका की मशहूर टिक टॉक स्टार डेझरिया शैफर ने आत्महत्या से पहले डाला पोस्ट|अमेरिकी 18 वर्षी टिक-टॉक स्टार डेझरिया शैफर ने इंस्टाग्राम पर आखिरी वीडियो पोस्ट डालते हुए कहा कि मैं आप सभी को बहुत परेशान करती हूं पर अब नहीं करूंगी क्योंकि यह मेरा आखिरी पोस्ट करने के बाद ही आत्महत्या कर ली ह।डेझरिया का टिक-टॉर पर Bxbygirlldee के नाम से अकाउंट था। और टिक टॉक पर इनके मिलीयन फॉलोअर्स हैं यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर 1 लाख फॉलोवर्स थे।
सोमवार को डेझरिया ने कहा कि उनकी जानकारी के बिना उन्हें टिक-टॉक पर ब्लॉक कर दिया गया। डेझरिया के माता-पिता ने फेसबुक पर पोस्ट शेयर कर उनके सुसाइड के बारे में जानकारी दी थी। उनके पिता जोसेफ ने बताया की न सिर्फ़ मेरी बेटी ही नही मेरी अच्छी दोस्त थी और मैं उसे दफनाने के लिए बिल्कुल तैयार नहीं था।
उसे मुझसे अपने तनाव और विचारों के बारे में बात करनी चाहिए थी। ताकि हम कुछ सोचते और उसकी मदद कर करते। अब मैं जब घर आऊंगा, तब वहां आप मेरा इंतजार नहीं कर रही होंगी। मैं उन सभी लोगों का शुक्रिया अदा करता हूं, जिन्होंने मेरी बेटी को प्यार और सपोर्ट किया।’