प्रयागराज मे कोरोनावायरस संक्रमण खात्मे की ओर
प्रयागराज में कोरोना संक्रमण की पुष्टि खात्मे की ओर संकेत मिल रहे हैं ।मंगलवार को जांच में सिर्फ दो लोगों में ही संक्रमण पाया गया। जबकि जांच सात हजार से ज्यादा हुई है। उसके पहले बीते साल 24 अप्रैल को सबसे कम 2 मरीज पाए गए थे उस समय जांच का आंकड़ा भी प्रतिदिन का 500 के आसपास ही था। इस लिहाज से स्वास्थ्य अधिकारी बड़ी राहत मान रहे हैं नोडल अधिकारी करोना डॉक्टर ऋषि सहाय के अनुसार कोरोना का दायरा बढ़ने के बाद भी कोविड-19 की घटती संख्या राहत देने वाली है। उन्होंने बताया कि जिला करोना मुक्त होने की तरफ बढ़ रहा है। सीएमओ डॉ प्रभाकर राय ने बताया कि मरीजों में लक्षणों का न देखना और जल्द स्वस्थ होने की गति जिले को संक्रमण मुक्त बनाएगी। मंगलवार एक संक्रमित को स्वस्थ होने के बाद यसआरयन अस्पताल से डिस्चार्ज हुआ।


Leave a Reply