दीप सिद्धू गणतंत्र दिवस पर लाल किले में हुई हिंसा को लेकर गिरफ्तार किए गए लाल किले से मामले में गिरफ्तार पंजाब एक्टर दीपू सिद्धू ने पुलिस को बताया है, कि वह इसलिए चुप रहा था क्योंकि उसकी जान जोखिम में थी ,उसे डर था कि कहीं उसे मार ना दिया जाए,क्योंकि किसान नेताओं ने हिंसा का सारा दोष उसी पर मडा हुआ था इस मामले से जुड़े पुलिस अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस अफसरों से सिंधु ने यह भी कहा कि लाल किला और आईटीओ के लिए निकाला गया ट्रैक्टर मार्च स्वता नहीं था उसने कहा कि गणतंत्र दिवस की रैली से 15 दिन पहले पंजाब में और सिंधु सीमा पर किसान नेता किसानों को बता रहे थे कि नई दिल्ली,संसद,इंडिया गेट और लाल किले के लिए अपनी ट्रैक्टर रैली निकालेंगे बता दें कि लाल किले पर हिंसा के बाद से ही दीप सिद्धू गायक था, जिसे कई दिनों की तलाश के बाद मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया है।


Leave a Reply