Mauni Amavasya Prayagraj – मौनी अमावस्या के पर्व को लेकर 3 दिन बसे अस्थाई बस स्टेशन से चलेंगे
प्रयागराज माघ मेले के सबसे बड़े स्नान पर्व मौनी अमावस्या के मौके पर रोडवेज द्वारा सिविल लाइन बस स्टेशन के साथ नैनी और झूंशी में बनाए गए अस्थाई बस स्टेशन से ही बसों का संचालन शुरू होगा। यह व्यवस्था 10 से 12 फरवरी तक रहेगी। अमावस्या के मौके पर रोडवेज ने 2000 बसों के संचालन की तैयारियां कर ली है ।इस दौरान सिविल लाइंस बस स्टेशन से सिर्फ लखनऊ फैजाबाद प्रतापगढ़ रूट की बसों का ही संचालन होगा। रोडवेज ने मोनी अमावस्या के अवसर पर मिर्जापुर बांदा रीवा और चित्रकूट की बसें नैनी लेप्रसी हॉस्पिटल चौराहे के पास बनाए गए अस्थाई बस स्टेशन से करने की तैयारियां हैं। इस अवधि में जीरो रोड बस स्टेशन बंद रहेगा। वही वाराणसी गोरखपुर आजमगढ़ जौनपुर बलिया गाजीपुर आज रूट की बसें झूसी स्थित रोडवेज के बस स्टेशन से चलाई जाएंगी। कानपुर फतेहपुर दिल्ली रूट की बसों का संचालन सिविल लाइन के पास से किया जाएगा रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक ने बताया की अमावस्या पर काफी भीड़ रहती है। अमावस्या स्नान की तैयारियों को लेकर एक वर्चुअल बैठक भी होगी।
- अनोखी दवाई_ - July 1, 2022
- सत्य का मार्ग “ - July 1, 2022
- जो शिवराज नहीं कर सके, जो येद्दियुरप्पा नहीं कर सके, वो फडणवीस ने कर दिखाया - July 1, 2022
Best services by the UP Govt.
मोनी अमावस्या पर अत्यधिक भीड़ होने के कारण मेला प्रशासन द्वारा एक अच्छी व्यवस्था दी है