यूपी का बजट भी होगा पेपर लेस
यूपी का बजट भी केंद्रीय बजट की तरह पेपरलेस होगा साथ ही कैबिनेट की अगली बैठक भी पेपर लेस होगी ।सीएम योगी आदित्यनाथ ने 1 कैबिनेट और बजट की तैयारी के निर्देश दिए। इसके लिए बजट सत्र से पहले विधान मंडल के सदस्यों को टेबलेट वितरित करने के भी निर्देश दिए मंगलवार को सीएम आवास पर मंत्रियों की आईपैड संचालित करने के गुर सिखाए गये साथ ही सिक्योरिटी फीचर्स की जानकारी भी दी गई ताकि तकनीक का सुरक्षा के साथ उपयोग कर सकें। सीएम ने विधायकों को भी टेबलेट का प्रशिक्षण संचालित करने के गुर सिखाए गये साथ ही सिक्योरिटी फीचर्स की जानकारी दी गई ।ताकि तकनीक का सुरक्षा के साथ उपयोग कर सकें। सीएम ने विधायकों को भी टेबलेट का प्रशिक्षण देने का दिया निर्देश। सीएम ने कहा की आधुनिक तकनीक के उपयोग से ही नया यूपी बनेगा तकनीक के उपयोग से करोना काल में जरूरतमंदों को समय पर सुविधाएं उपलब्ध कराई गई थी एक क्लिक से 8700000 लोगों के खाते में पेंशन जमा कराइ।सीएम के सचिव आलोक कुमार ने कैबिनेट व्यवस्था का प्रस्तुतीकरण देते हुए कहा कि इसमें सिक्योरिटी फीचर्स का ध्यान रखा गया । कैबिनेट में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से भी मंत्री बैठक में शामिल हो सकते हैं।


Leave a Reply