सरकार के खिलाफ नारेबाजी पुलिस ने कई नेताओं को किया गिरफ्तार जगह-जगह छिपाकर ट्रैक्टर खड़े थे चौकशी के बावजूद सपाइयों ने निकाला ट्रैक्टर मार्च
प्रयाग राज किसानों के समर्थन में सपा कार्यकर्ताओं ने तहसील मुख्यालयों तथा अन्य स्थानों से ट्रैक्टर मार्च निकाला ।पार्टी से जुड़े किसानों और कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह ट्रैक्टर छिपाकर खड़े किए थे पुलिस ने कार्यकर्ताओं को रोकने की कोशिश की लेकिन उनका विरोध जारी रहा। पुलिस ने कई नेताओं को गिरफ्तार गिरफ्तार भी किया जिन्हें बाद में पुलिस लाइन से मुचलके पर छोड़ दिया ।करछना के मामा भांजा तालाब के पास सपा विधायक उज्जवल रमण सिंह ने झंडारोहण के बाद ट्रैक्टर रैली निकाली संबोधन में उन्होंने सरकार की नीतियों पर हमला बोला। पार्टी कार्यकर्ताओं ने तहसील मुख्यालयों से भी ट्रैक्टर रैली निकाली रोके जाने पर उनकी पुलिस के साथ झड़प भी हुई रैली रोके जाने की सूचना पर जिला अध्यक्ष योगेश चंद्र यादव जार्जटाउन पार्टी कार्यालय में झंडारोहण के बाद तत्काल हडिया पहुंचे और तहसील मुख्यालय पर आयोजित किसानों के आंदोलन में शामिल भी हुए। विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र संघ उपाध्यक्ष आदिल हमजा की अगुवाई में मोहम्मद अनवर मसूद विवेक श्याम इमदाद वादा रवि जयदीप आदि ने फाफामऊ के मलाका मोड़ से सोरांव तहसील तक ट्रैक्टर रैली निकाली। महानगर इकाई की ओर से चौक स्थित पार्टी कार्यालय से शहीद स्थल तक पैदल मार्च निकाला ।मुलायम सिंह यूथ बिग्रेड के प्रदेश सचिव अकथांश केसरवानी बिन्ना यादव की ओर से राहुल के फुलवा से बिसोना गांव तक ट्रैक्टर मार्च निकाली ।अलग-अलग स्थानो पर हुए आंदोलन में महानगर अध्यक्ष इफ्तेखार हुसैन पूर्व विधायक प्रशांत सिंह निधि यादव रमाकांत विश्वकर्मा सुशीला विजय बहादुर पटेल मेजा में जिला महासचिव संदीप सिंह पटेल दान बहादुर मधुर सोरांव में पूर्व मंत्री अंसार अहमद पूर्व सांसद धर्मराज पटेल पूर्व विधायक सत्यवीर मुन्ना आदि शामिल हुए थे।