Jan Media TV

जनता की खबर , जनता तक

Advertisement

Indian Economy 2021 में भारतीय अर्थव्यवस्था होगी चीन से भी आगे : IMF

Polish 20210128 235100817

अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोषभारत कोरोना वायरस महामारी के इस दौर मे चीन को पीछे छोड़कर दहाई अंक की आर्थिक वृद्धि हासिल करने वाला दुनिया मे इकलौता देश होगा , ऐसा कहना है अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (International Monetary Fund-IMF) का
|
आने वाले वित्त वर्ष में भारत की आर्थिक वृद्धि दर ( GDP ) 11.5 फीसदी रहने का अनुमान लगाया गया है| अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष के अनुसार भारत काफी तेज रिकवरी के साथ दुनिया की नंबर एक अर्थव्यवस्था २०२१ मे बन सकती है. 11.5 फीसदी आर्थिक वृद्धि दर के साथ भारत चीन सहित अन्य विकसित तथा विकासशील देशों की पीछे छोड़ते हुए तीव्र्तम गति से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था बन जाएगी, अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (International Monetary Fund-IMF) की ताजा वर्ल्ड इकोनॉमिक आउटलुक रिपोर्ट के मुताबिक 2021 में भारत दो डिजिट के आर्थिक विकास करने वाला एकमात्र देश होगा|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *