Jan Media TV

जनता की खबर , जनता तक

Advertisement

Prayagraj नेता जी सुभाषचंद्र बोस युवाओं के प्रेरणास्रोत -अनामिका चौधरी

IMG 20210124 WA0037

Prayagraj नेता जी सुभाषचंद्र बोस युवाओं के प्रेरणास्रोत : अनामिका चौधरी
आज 24-1-2021 रविवार को अनामिका चौधरी प्रदेश मंत्री भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश ने पराक्रम दिवस पर उत्कृष्ट कार्यों के लिए दशाश्वमेध घाट प्रयागराज में यूवाओं को सम्मानित किया|
अनामिका चौधरी ने कहा कि देश के लिए सबकुछ नेवछावर करना सुभाषचंद्र बोस नेता जी से आज के युवाओं को सीख लेनी चाहिए|
उनहोंने मंदाकिनी मिश्रा, नेहा केशरी, वंदना सोनी , नीलम शुक्ला,आस्था तिवारी,शीतल शुक्ला,अनीता तिवारी,सुमन बाला,रूशाली मिश्रा,मृणाली मिश्रा,रामजानकी निषाद सभी महिलाओं को लोवर, जैकेट,टी शर्ट, तथा टोपी देकर उनका सम्मान किया|
अनामिका चौधरी ने श्याम बहादुर और राजीव श्रीवास्तव के साथ सजल अग्रवाल,रमेश वर्मा,कमल वर्मा्,विजय केशरी, राकेश मिश्रा, अन्नू निषाद,जितेंद्र शुक्ला, अमन कुमार,विनय कुमार, राहुल मिश्रा, सोनू अरोरा, सुनील मिश्रा युवाओं को लोवर, जैकेट, टी-शर्ट देकर सम्मानित किया|
इसके पूर्व नगर निगम प्रयागराज तथा गंगा विचार मंच प्रयागराज ने स्वच्छता एवं जल संरक्षण के लिए जागरण अभियान भी चलाकर लोगों को संकल्प दिलाया|

अन्नू निषाद,सोमनाथ मिश्रा,सजल अग्रवाल,आकाश निषाद,कमल वर्मा, रमेश वर्मा राकेश मिश्रा,विजय केशरी,प्रदीप साहू, आशीष शुक्ला, आकाश निषाद,प्रेम सोनी ने लोगों को गंगा तट से पालीथीन मुक्त करने के लिए पालीथीन का प्रयोग नहीं करने के लिए आग्रह किया|
       अनामिका चौधरी ने कहा कि वैक्सीनेशन की शुरुआत प्रधानमंत्री श्री मोदी जी ने शुरू कर दिया है और यशस्वी मुख्यमंत्री योगी जी ने उत्तर प्रदेश में सभी को टीका लगाये जाने के लिए आदेश जारी किया गया है|

हम सभी को टीका लगवाना है और लोगों से अफवाह से बचने के लिए जागरूक किया जाना है|
“दो गज की दूरी- मास्क है जरूरी
जब तक टीका नहीं, तब तक ढिलाई नहीं
कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सर्वश्री कैप्टन सुनील निषाद,श्याम बहादुर,सोमनाथ मिश्रा,आशुतोष श्रीवास्तव,राजीव श्रीवास्तव,नीलम शुक्ला,नेहा केशरी,वंदना सोनी,विजय केशरी,प्रेम सोनी,आस्था तिवारी,शीतल शुक्ला,अन्नू निषाद,अनीता तिवारी,कविता मिश्रा,राम जी मिश्रा,राकेश मिश्रा,मंदाकिनी मिश्रा,रूशाली मिश्रा,सुमन बाला,रामजानकी निषाद प्रदीप साहू,सुनील मिश्रा,राहुल,मृणाली मिश्रा, आकाश निषाद,सुशील निषाद, रमेश वर्मा, कमल वर्मा,सोनू अरोरा,जितेंद्र शुक्ला मीडिया प्रभारी,अमन कुमार सह मीडिया प्रभारी,विनय कुमार,नगर निगम के सुपरवाइजर डी पी पांडे के साथ निगम के कर्मचारियों ने भाग लिया|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *