Jan Media TV

जनता की खबर , जनता तक

Advertisement

Prayagraj Smart City प्रयागराज के स्मार्ट सिटी होने से हर घर का नया नंबर होगा जोन वार्ड और ब्लॉक भी होंगे ऑनलाइन। जी आई सर्वे के बाद नगर निगम कराएगा काम। लोगों को भटकाव से मिलेगी रा

Prayagraj

प्रयागराज के स्मार्ट सिटी होने से हर घर का नया नंबर होगा
जोन वार्ड और ब्लॉक भी होंगे ऑनलाइन। जी आई सर्वे के बाद नगर निगम कराएगा काम। लोगों को भटकाव से मिलेगी राहत।
प्रयागराज जी आई सर्वे के बाद स्मार्ट सिटी प्रयागराज के हर घर का नया नंबर होगा एक सड़क या गली के मकान नंबर क्रमवार किए जाएंगे। यही नहीं नई व्यवस्था में जोन वार्ड ब्लॉक के साथ भवन संख्या से लोगों को सहूलियत होगी ।नई आबादी वाले क्षेत्रों के साथ राज रूपपुर राजापुर अल्लापुर नैनी झूंशी समेत अन्य मोहल्लों में भवन संख्या बेतरतीब होने से लोग परेशान हैं इन मोहल्लों में एक ही दिन में मकानों के नंबर अलग-अलग हैं। शहर में जी आई सर्वे का काम चल रहा है सभी वार्डों में यह काम अप्रैल तक पूरा किया जाना है। इसके बाद सर्वे कर रहे कंपनी यूनिस्कोप भवन संख्या को क्रमवार करेगी। शासन स्तर पर हुई शिकायतों के आधार पर कंपनी का चयन लखनऊ से किया गया है ।अनुबंध में स्मार्ट शहर के सभी वार्डों में भवनों को क्रमवार नया नंबर देने की व्यवस्था है। बाहर से आने वालों को ही नहीं शहर के ही एक से दूसरे मोहल्ले में जाने वालों को मौजूदा समय में नंबर के मुताबिक किसी का मकान खोजने में काफी दिक्कत होती है। राजरुप कालिंदीपुरम अल्लापुर राजापुर नैनी झूसी समेत अन्य नए पुराने मुहल्लों और वार्डों में नंबर के आधार पर किसी के घर पहुंचना दुष्कर कार्य है। पहली बार किसी के घर जाने वालों का घंटों समय खराब होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *