Jan Media TV

जनता की खबर , जनता तक

Advertisement

Cricket Update : गेंदबाज टी नटराजन पहले ही टेस्ट में पास

t natrajan cricketer

गेंदबाज टी नटराजन पहले ही टेस्ट में पास
ब्रिसबेन भारतीय टीम का तेज आक्रमण जिसके पास केवल चार टेस्ट में 11 विकेट लेने का अनुभव और दूसरी ओर एक बल्लेबाजी लाइनअप जिसके खाते में 59 शतक हो ऑस्ट्रेलिया के साथ यह मुकाबला देखने में बेमेल सा लगता है लेकिन खिलाड़ियों की फिटनेस की समस्या से जूझ रही भारतीय टीम के अनुभवहीन गेंदबाजों ने प्रभावी प्रदर्शन किया। चौथे टेस्ट के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया में मार्नस लाबुसाने 108 के शतक के साथ पांच विकेट पर 274 रन बना लिए जबकि उसने एक समय 17 रन पर दो विकेट गंवा दिए थे पहले दिन का खेल समाप्त होने पर टीम पेन 38, ग्रीन 28 रन बनाकर खेल रहे थे। दोनों ने छठे विकेट के लिए 61 रन की अटूट साझेदारी कर ली है। आखिरी सत्र में भारतीय टीम को एक गेंदबाज की कमी खली जिसका मेजबान बल्लेबाजों ने फायदा उठाया ।आखरी पत्र में गिरे दोनों विकेट टेस्ट पदार्पण करने वाले नटराजन के नाम रहे। उन्होंने मैथ्यू बेड 45 और लाबूसाने को लगातार दो ओवर मे पवेलियन भेजा ।साथ ही उन्होंने दोनों के बीच 113 रन की साझेदारी भी तोड़ी वेट ने शार्दुल को कैच थमाया ।जब लाबूसाने विकेट के पीछे कैच देकर लौटे।यार्कर के लिए मशहूर नटराजन की तरह ही पहला टेस्ट खेल रहे आप स्पिनर वाशिंगटन सुंदर ने स्मिथ 36 के रूप में बड़ा विकेट लिया। उन्होंने रोहित को कैच थमाया। स्मिथ और लाबूसाने ने 69 रन की साझेदारी की थी ।ओपनर बार्नर ने एक और हैरीश 5 पहले ही सत्र मैं लौट गए बार्नर को सिराज ने आउट किया। शार्दुल ने आउट स्विंग पर हैरिस को चकमा दिया और वह सुंदर को कैच देकर पवेलियन लौटे। नटराजन ने ऑस्ट्रेलिया दौरे में तीनों प्रारूपों में पदार्पण किया। वह एक ही दौरे पर वनडे टी-20 और टेस्ट में पदार्पण करने वाले पहले भारतीय हैं। उन्होंने 2 दिसंबर को कैनबरा में वनडे और 2 दिन बाद 4 दिसंबर को T20 में अपना पहला मुकाबला खेला था। इससे पहले भारत की ओर से सबसे तेजी से तीनों प्रारूपों में पदार्पण का रिकॉर्ड भुवनेश्वर कुमार के नाम था ।हालांकि उन्होंने पहला वनडे और टी-20 एक ही टीम पाक और पहला टेस्ट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *