Jan Media TV

जनता की खबर , जनता तक

Advertisement

West Bengal Elections : टीएमसी की मुश्किलें नही हुई ख़त्म , बीरभूम की सांसद शताब्‍दी रॉय ने दिखाए बग़ावती तेवर

बंगाल चुनाव से पहले टीएमसी की मुश्किलें ख़त्म होने का नाम नही ले रही हैं | अबटीएमसी सांसद शताब्दी रॉय ने पार्टी पार्टी छोड़ने का संकेत देते हुए कहा है कि वे 16 जनवरी को फैसला लेंगी |

शताब्‍दी रॉय ने कहा, ‘लोग मुझसे पूछते हैं कि मैं बीरभूम में होने वाले पार्टी के कार्यक्रमों में क्‍यों नहीं दिखाई देती। मैं कैसे शामिल होऊं जब मुझे उनका शेड्यूल ही पता नहीं रहता? मुझे लगता है कि कुछ लोग नहीं चाहते कि मैं वहां रहूं।’

साल 2009 मे टीएमसी के टिकट पर शताब्‍दी राय ने बीरभूम से लोकसभा चुनाव लड़ा और विजयी हुईं।इसके बाद में वह 2014 और 2019 में भी यहीं से चुनाव जीतीं।
इसके अलावा वह बंगाली सिनेमा की नामचीन अभिनेत्री और निर्देशक भी रह चुकी हैं। दो बार की बीजेएफए सम्‍मान विजेता शताब्दी रॉय बंगाल कि राजनीति मे प्रमुख चेहरा है। उनका जाना टीएमसी के लिए एक बड़ा झटका माना जा सकता है जबकि बीजेपी के लिए यह एक अवसर के समान है|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *