Corona Virus Vaccination कोरोना वैक्सीन लगने के बाद रखें ध्यान, 42 दिन तक बरतनी होगी एहतियात
डॉक्टर निपुण जिंदल, मिशन निदेशक, नेशनल हेल्थ मिशन के अनुसार आगामी 16 जनवरी को 41 हजार डॉक्टरों, नर्सों, सफाई कर्मियों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और आशा वर्करों को करोना वाइरस का टीका लगाया जाएगा | जिसकी तैयारियों को लेकर कैबिनेट की बैठक 15 जनवरी को बुलाई गई है, जिसमें टीकाकरण के बारे मे मंथन होगा।
क्या क्या रखें ध्यान :
42 दिन तक वैक्सीन का टीका लगने के बाद व्यक्ति को परहेज करना पड़ेगा।
किसी प्रकार के संक्रमण की चपेट में आने से खुद कोबचाना होगा।
मास्क पहनना अनिवार्य होगा | भीड़ वाले इलाके में जाने से बचना होगा |
अमिताभ अवस्थी ,स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि 16 जनवरी को अगर वैक्सीन लगाई गई है तो उसके 42 दिन तक वैक्सीन लगाने वाले शख्स को खास एहतियात बरतनी होगी, क्योंकि 42 दिन बाद ही शरीर में एंटीबॉडी बनने की प्रक्रिया शुरू होगी|
अगर कोविशील्ड का टीका करोना वाइरस के निदान के लिए किसी व्यक्ति को लगाया है तो उस व्यक्ति कॉ दूसरी वैक्सीन भी इसी की दी जाएगी। दूसरे चरण का वॅक्सिनेशन पहली वैक्सीनेशन होने के 28 दिन बाद होगा।
गुरुवार को केंद्र सरकार की ओर से सभी राज्यों मे कोरोना वैक्सीन पहुंचा दी जाएगी।
सरकार तथा एजेंसियों द्वारा किस सेंटर में कितनी वैक्सीन जानी है, इसका रिकॉर्ड तैयार किया जा रहा है।
Corona Virus Vaccination वाइल को चार घंटे के अंदर इस्तेमाल करनी होगी
वायल को खोले जाने के ४ घंटों के अंदर कोरोना वैक्सीनेशन के दौरान इसे 4 घंटों के अंदर इस्तेमाल करना पड़ेगा।
बता दें प्रदेश के लिए प्रथम चरण में सीरम इंस्टीट्यूट में बन रहे के टीके ‘कोविशील्ड’ की डोज मंजूर की गई हैं।
10 दिन तक चलेगा पहले चरण का टीकाकरण अभियान जिन्हे कई सेंटरों के ज़रिए करोना वैक्सीन लगाई जाएगी।
पी एम ओ इस कार्यक्रम पर खास नज़र रखेगी|
Corona Virus Vaccination
Lucknow Al-Qaeda Terrorist Arrested ATS : लखनऊ में अलकायदा के 2 आतंकी गिरफ्तार




Leave a Reply