प्रयागराज उतार-चढ़ाव से भरा जिला पंचायत अध्यक्ष रेखा सिंह का कार्यकाल बुधवार को खत्म हो गया अब डीएम प्रशासक होंगे इसकी प्रक्रिया भी पूरी कर ली गई है फरवरी-मार्च में पंचायत चुनाव संभावित है इसके बाद अप्रैल में नए अध्यक्ष के निर्वाचन की संभावना तब तक डीएम प्रशासक होगे रेखा सिंह का कार्यकाल काफी उठापटक वाला रहा कई महीने तक कार्य करने पर भी रोक लगी रही प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद पूर्व अध्यक्ष केशरी देवी पटेल ने रेखा सिंह के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया था जो पारित भी हो गया हालांकि 1 वर्ष बाद न्यायालय के आदेश पर दोबारा अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा हुई तब तक रेखा सिंह भाजपा का दामन थाम चुके थे वही केसरी देवी जी भाजपा टिकट पर सांसद चुनी गई ऐसे में भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने हस्तक्षेप कर दोनों पक्ष के बीच समझौता करा दिया इसके बाद अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के लिए कोरम भी पूरा नहीं हो सका रेखा सिंह को दोबारा ताजपोशी हो गई जिनका कार्यकाल बुधवार को खत्म हो गया जिला पंचायत अध्यक्ष रेखा सिंह का कार्यकाल में करीब ₹600000000 खर्च नहीं हो पाए 500 कार्य भी पूरे नहीं हो पाए हैं ज्यादातर ग्रामीण सड़कों कार्य शामिल है जिला पंचायत के अंतर्गत वित्तीय वर्ष में 1548 प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के साथ काम भी पूरा किया इसमें 1048 काम पूरे हो गए हैं 500 के अन्य काम प्रगति पर है इस दौरान अलग-अलग में दो अरब ₹9300000 खर्च किए गए शेष रह गए 500 कार्यों में करीब 350 सड़कों का काम भी शामिल है इसके लिए पिछले महीने टेंडर निकाले गए है
- इलाहाबाद हाईकोर्ट: 1000 से ज्यादा न्यायिक अधिकारी इधर से उधर - July 4, 2022
- हरिशयन 10 जुलाई को,04 नवंबर तक बंद रहेंगे सभी मांगलिक कार्य - July 4, 2022
- जे एस के ग्रुप ने मनाया वार्षिकोत्सव। - July 4, 2022